नमस्कार दोस्तों स्वागत हे आप सबको हमारे ब्लॉग कबिता किचन पर। आज हम सीखनेबाले हे शिमला मिर्च मकई मसाला ( Sweet Corn Capsicum) शिमला मिर्च मकई मसाला बहुत ही स्वादिष्ट और क्रन्ची सब्जी है. बच्चों को तो स्वीट कॉर्न वैसे ही पसंद आते है, उन्हें इस सब्जी का स्वाद भी खूब भाएगा.
शिमला मिर्च - 2 (150 ग्राम) (बारीक कटी हुई)
टमाटर - 2 (150 ग्राम)
हरी मिर्च - 2
काजू - 10 से 12
हरा धनिया - 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
घी - 2 टेबल स्पून
जीरा - ½ छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
अदरक का पेस्ट - ½ छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला - ¼ छोटी चम्मच
नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
Read How to Make Achaari Paneer Curry- Click Here
पैन गरम करके इसमें 2 छोटी चम्मच घी डाल दीजिए. घी गरम होने पर इसमें जीरा, हल्दी पाउडर डाल दीजिए. गैस धीमी करके पैन में धनिया पाउडर और अदरक का पेस्ट डाल दीजिए. इस मसाले में तैयार टमाटर-हरी मिर्च-काजू का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए.
मसाले को धीमी आंच पर तब तक भूनिए जब तक कि मसाले के ऊपर घी ना तैरने लगे. मसाले पर भी बराबर ध्यान रखें. इसे बीच-बीच में चलाते रहें
इसी दौरान, स्वीट कॉर्न और शिमला मिर्च को पकाकर तैयार कर लीजिए. दूसरा पैन गरम कीजिए. पैन में 2 छोटी चम्मच घी डालकर इसे पिघलने दीजिए. घी में स्वीट कॉर्न और शिमला मिर्च डालकर मिक्स कीजिए. इसमें ½ छोटी चम्मच नमक डालकर चलाते हुए क्रंची होने तक पका लीजिए.
मसाले से घी अलग होते और अच्छी खुशबू आते ही मसाला भुनकर तैयार है. मसाले में ¾ कप पानी डाल दीजिए ताकि सब्जी लटपट तैयार हो सके. ग्रेवी में ½ छोटी चम्मच नमक, गरम मसाला और थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिला दीजिए. फिर, शिमला मिर्च-स्वीट कॉर्न भी इसी में डालकर मिक्स कर दीजिए. सब्जी को ढककर 4 से 5 मिनिट धीमी आंच पर पकने दीजिए.
5 मिनिट बाद, सब्जी पककर तैयार है. सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए.
ज़ायकेदार स्वीट कॉर्न शिमला मिर्च की सब्जी तैयार है. इसके ऊपर 1 छोटी चम्मच घी और थोड़ा सा हरा धनिया डाल दीजिए, सब्जी का स्वाद और बढ़ जाएगा. यह सब्जी चपाती, नान, पराठे, चावल किसी के भी साथ सर्व कर सकते हैं.
शिमला मिर्च मकई मसाला । Corn Capsicum Masala | Sweet Corn Capsicum Masala | Kabita Kitchen |
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Sweet Corn Capsicum Masala
स्वीट कॉर्न - 1 कपशिमला मिर्च - 2 (150 ग्राम) (बारीक कटी हुई)
टमाटर - 2 (150 ग्राम)
हरी मिर्च - 2
काजू - 10 से 12
हरा धनिया - 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)
घी - 2 टेबल स्पून
जीरा - ½ छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच
अदरक का पेस्ट - ½ छोटी चम्मच
धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
गरम मसाला - ¼ छोटी चम्मच
नमक - 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
Read How to Make Achaari Paneer Curry- Click Here
विधि - How to make Corn Capsicum Masala
टमाटर, हरी मिर्च और काजू को मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लीजिए.पैन गरम करके इसमें 2 छोटी चम्मच घी डाल दीजिए. घी गरम होने पर इसमें जीरा, हल्दी पाउडर डाल दीजिए. गैस धीमी करके पैन में धनिया पाउडर और अदरक का पेस्ट डाल दीजिए. इस मसाले में तैयार टमाटर-हरी मिर्च-काजू का पेस्ट और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए.
मसाले को धीमी आंच पर तब तक भूनिए जब तक कि मसाले के ऊपर घी ना तैरने लगे. मसाले पर भी बराबर ध्यान रखें. इसे बीच-बीच में चलाते रहें
इसी दौरान, स्वीट कॉर्न और शिमला मिर्च को पकाकर तैयार कर लीजिए. दूसरा पैन गरम कीजिए. पैन में 2 छोटी चम्मच घी डालकर इसे पिघलने दीजिए. घी में स्वीट कॉर्न और शिमला मिर्च डालकर मिक्स कीजिए. इसमें ½ छोटी चम्मच नमक डालकर चलाते हुए क्रंची होने तक पका लीजिए.
मसाले से घी अलग होते और अच्छी खुशबू आते ही मसाला भुनकर तैयार है. मसाले में ¾ कप पानी डाल दीजिए ताकि सब्जी लटपट तैयार हो सके. ग्रेवी में ½ छोटी चम्मच नमक, गरम मसाला और थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिला दीजिए. फिर, शिमला मिर्च-स्वीट कॉर्न भी इसी में डालकर मिक्स कर दीजिए. सब्जी को ढककर 4 से 5 मिनिट धीमी आंच पर पकने दीजिए.
5 मिनिट बाद, सब्जी पककर तैयार है. सब्जी को प्याले में निकाल लीजिए.
ज़ायकेदार स्वीट कॉर्न शिमला मिर्च की सब्जी तैयार है. इसके ऊपर 1 छोटी चम्मच घी और थोड़ा सा हरा धनिया डाल दीजिए, सब्जी का स्वाद और बढ़ जाएगा. यह सब्जी चपाती, नान, पराठे, चावल किसी के भी साथ सर्व कर सकते हैं.
सुझाव
- अगर आप तीखा खाना पसंद करते हैं, तो लाल मिर्च पाउडर और बढ़ा सकते हैं.
- सब्जी को अपनी पसंद के अनुसार थोड़ा सा गाढ़ा या पतला रख सकते हैं.
- आप चाहे तो घी की जगह तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- सब्जी में लहसुन प्याज का भी उपयोग कर सकते हैं और अपनी मनपसंद ग्रेवी में सब्जी बनाकर तैयार कर सकते हैं.
दोस्तों मुझे उम्मीद हे के आपको ये रेसिपी बहुत ही अछि लगी होगी। घरपर बनाकर खानेके बाद कमेंट में ज़रूर बताएगा किसी बनिति. धन्यबाद।
0 Comments