नमस्कार दोस्तों स्वागत हे हमारा ब्लॉग कबिता किचन पर। आज हम वेग मसाला खिचड़ी बनाना सीखेंगे।
मूंग की दाल- ½ कप (50 ग्राम)
हरी मटर के दाने- ½ कप
फूलगोभी- ½ कप (बारीक कटी हुई)
शिमला मिर्च- ¼ कप (बारीक कटी हुई)
आलू- 1 (कटा हुआ)
टमाटर- 1 (बारीक कटा हुआ)
घी- 2 से 3 टेबल स्पून
हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ होना चाहिए)
जीरा- ½ छोटी चम्मच
हींग- ½ पिंच से कम
हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
अदरक- ½ इंच टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
गरम मसाला- ¼ छोटी चम्मच
नमक- 1.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
साबुत गरम मसाले- 7 काली मिर्च और 2 लौंग (दरदरे कुटे हुए होना चाहिए)
इसी बीच, खिचड़ी के लिए सब्जियां पकाकर तैयार कर लीजिए. इसके लिए पैन में 2 टेबल स्पून घी डालकर गरम कीजिए. घी गरम होने पर इसमें जीरा डालकर भून लीजिए. गैस कम करके, पैन में हींग, हल्दी पाउडर, अदरक, हरी मिर्च और साबुत मसाले डालकर भून लीजिए. मसाले में आलू डालिए और थोड़ा क्रन्ची होने तक भून लीजिए. भुने आलू में फूलगोभी और मटर को 1 मिनिट क्रन्ची होने तक भून लीजिए. फिर, इसमें शिमला मिर्च डालकर भी 1 मिनिट भून लीजिए. सब्जियां भुन जाने पर इसमें 1 कप पानी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डाल दीजिए. सारी चीजों को अच्छे से मिला दीजिए. इसमें 1 कप पानी डाल दीजिए.
How to Make Aloo Gobi fry - Click Here
कुकर का प्रैशर खत्म होने पर, दाल चावल चैक कीजिए, ये पककर तैयार हैं लेकिन ये काफी गाढ़े लग रहे हैं. तो सब्जियों में 1 कप पानी और डाल दीजिए और इसे उबलने दीजिए. इसमें उबाल आने पर पैन में दाल चावल डालकर मिक्स कर दीजिए. खिचड़ी अभी भी ज्यादा गाढ़ी लगे, तो इसमें थोड़ा सा पानी और डालकर इसे मिलाते हुए 1 से 2 मिनिट और पका लीजिए. इसमें 2.5 कप पानी का यूज किया है.
खिचड़ी बनकर तैयार है. इसमें थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिला दीजिए और खिचड़ी को प्याले में निकाल लीजिए. वेज मसाला खिचड़ी के ऊपर थोड़ा सा घी डालकर गार्निश कर दीजिए. इससे खिचड़ी का स्वाद बढ़ जाता है. खिचड़ी के साथ पापड़, दही, अचार और चटनी सर्व कर सकते हैं.
खिचड़ी के चावल लें, तो उन्हें भिगोने की ज़रूरत नही होती.
दाल चावल भिगोने से खिचड़ी जल्दी पक जाती है.
आप चाहे, तो सीधे कुकर में सब्जियां भूनकर फिर दाल चावल डालकर भी खिचड़ी पका सकते हैं, लेकिन इस तरीके से सब्जियां सॉफ्ट हो जाती हैं, क्रन्ची नही रहती हैं.
घी अपनी पसंद के अनुसार थोड़ा सा कम या ज्यादा ले सकते हैं.
आप प्याज लहसुन पसंद करते हैं, तब इसमें 1 प्याज और 3 से 4 लहसुन की कलियां बारीक काटकर जीरा के बाद डालकर हल्का गुलाबी होने तक भून लीजिए.
सब्जियां आप अपनी पसंद से कोई भी ले सकते हैं.
नमक आप सब्जियों में डालने की जगह दाल चावल में भी डाल सकते हैं.
ज्यादा तीखा पसंद करने वाले, लाल मिर्च की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं.
खिचड़ी को अपनी पसंद के अनुसार पतला या गाढ़ा रखा जा सकता है.
घरपर बनाकर खानेके बाद कमेंट में ज़रूर बताएगा कैसी बानी, मुझे उम्मीद है आपको पसंद आएगा.
वेज मसाला खिचड़ी | How to make Indian masala veg khichdi | kabitakitchen.com |
आवश्यक सामग्री - Ingredients for Indian Masala Vegetable Khichdi
बासमती चावल- ½ कप (100 ग्राम)मूंग की दाल- ½ कप (50 ग्राम)
हरी मटर के दाने- ½ कप
फूलगोभी- ½ कप (बारीक कटी हुई)
शिमला मिर्च- ¼ कप (बारीक कटी हुई)
आलू- 1 (कटा हुआ)
टमाटर- 1 (बारीक कटा हुआ)
घी- 2 से 3 टेबल स्पून
हरा धनिया- 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ होना चाहिए)
जीरा- ½ छोटी चम्मच
हींग- ½ पिंच से कम
हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
अदरक- ½ इंच टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
हरी मिर्च- 2 (बारीक कटी हुई)
लाल मिर्च पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
गरम मसाला- ¼ छोटी चम्मच
नमक- 1.5 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
साबुत गरम मसाले- 7 काली मिर्च और 2 लौंग (दरदरे कुटे हुए होना चाहिए)
विधि - How to make Masala Khichdi
खिचड़ी बनाने के लिए बासमती चावल और मूंग दाल को अच्छे से धोकर ½ घंटा पानी में भिगोकर ले लीजिए. कुकर में चावल, दाल और 2.5 कप पानी डालकर इनको उबलने रख दीजिए. 1 सीटी आने तक पकने दीजिए. इसके बाद, गैस बंद कर दीजिए और कुकर का प्रैशर खत्म होने तक दाल चावल को उसी में पकने दीजिए.वेज मसाला खिचड़ी | How to make Indian masala veg khichdi | kabitakitchen.com |
इसी बीच, खिचड़ी के लिए सब्जियां पकाकर तैयार कर लीजिए. इसके लिए पैन में 2 टेबल स्पून घी डालकर गरम कीजिए. घी गरम होने पर इसमें जीरा डालकर भून लीजिए. गैस कम करके, पैन में हींग, हल्दी पाउडर, अदरक, हरी मिर्च और साबुत मसाले डालकर भून लीजिए. मसाले में आलू डालिए और थोड़ा क्रन्ची होने तक भून लीजिए. भुने आलू में फूलगोभी और मटर को 1 मिनिट क्रन्ची होने तक भून लीजिए. फिर, इसमें शिमला मिर्च डालकर भी 1 मिनिट भून लीजिए. सब्जियां भुन जाने पर इसमें 1 कप पानी, नमक, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डाल दीजिए. सारी चीजों को अच्छे से मिला दीजिए. इसमें 1 कप पानी डाल दीजिए.
How to Make Aloo Gobi fry - Click Here
कुकर का प्रैशर खत्म होने पर, दाल चावल चैक कीजिए, ये पककर तैयार हैं लेकिन ये काफी गाढ़े लग रहे हैं. तो सब्जियों में 1 कप पानी और डाल दीजिए और इसे उबलने दीजिए. इसमें उबाल आने पर पैन में दाल चावल डालकर मिक्स कर दीजिए. खिचड़ी अभी भी ज्यादा गाढ़ी लगे, तो इसमें थोड़ा सा पानी और डालकर इसे मिलाते हुए 1 से 2 मिनिट और पका लीजिए. इसमें 2.5 कप पानी का यूज किया है.
खिचड़ी बनकर तैयार है. इसमें थोड़ा सा हरा धनिया डालकर मिला दीजिए और खिचड़ी को प्याले में निकाल लीजिए. वेज मसाला खिचड़ी के ऊपर थोड़ा सा घी डालकर गार्निश कर दीजिए. इससे खिचड़ी का स्वाद बढ़ जाता है. खिचड़ी के साथ पापड़, दही, अचार और चटनी सर्व कर सकते हैं.
सुझाव
खिचड़ी के चावल लें, तो उन्हें भिगोने की ज़रूरत नही होती.
दाल चावल भिगोने से खिचड़ी जल्दी पक जाती है.
आप चाहे, तो सीधे कुकर में सब्जियां भूनकर फिर दाल चावल डालकर भी खिचड़ी पका सकते हैं, लेकिन इस तरीके से सब्जियां सॉफ्ट हो जाती हैं, क्रन्ची नही रहती हैं.
घी अपनी पसंद के अनुसार थोड़ा सा कम या ज्यादा ले सकते हैं.
आप प्याज लहसुन पसंद करते हैं, तब इसमें 1 प्याज और 3 से 4 लहसुन की कलियां बारीक काटकर जीरा के बाद डालकर हल्का गुलाबी होने तक भून लीजिए.
सब्जियां आप अपनी पसंद से कोई भी ले सकते हैं.
नमक आप सब्जियों में डालने की जगह दाल चावल में भी डाल सकते हैं.
ज्यादा तीखा पसंद करने वाले, लाल मिर्च की मात्रा बढ़ा भी सकते हैं.
खिचड़ी को अपनी पसंद के अनुसार पतला या गाढ़ा रखा जा सकता है.
घरपर बनाकर खानेके बाद कमेंट में ज़रूर बताएगा कैसी बानी, मुझे उम्मीद है आपको पसंद आएगा.
0 Comments