साबूदाने केसरिया खीर | Sabudana Kesaria Kheer Recipe | Kabita Kitchen

नमस्कार दोस्तों स्वागत हे आपको हमारे ब्लॉग कबिता किचन पर।  आज हम साबूदाने केसरिया खीर बनाना सिखाऊंगी।
साबूदाने की केसरिया खीर । Sabudana Kheer Recipe | Easy Sabudana Dessert for Fast | kabitakitchen.com | Kabita Kitchen
साबूदाने की केसरिया खीर । Sabudana Kheer Recipe | Easy Sabudana Dessert for Fast | KabitaKitchen.com


चावल और सेवई की खीर तो सभी खाते हैं, क्यों न अब साबूदाना की खीर चख ली जाए।  साबुदाने से बनी केसरिया खीर की रेसिपी को आप किसी भी व्रत और त्यौहार पर बनाकर परिवार को खिलाएं आप सभी को इसका स्वाद बेहद पसंद आएगा.

साबूदाना केसरिआ खीर केलिये आवश्यक सामग्री - Ingredients for Sabudana Kheer :-

साबूदाना - ½ कप (100 ग्राम)

दूध - 1 लीटर

चीनी - ⅓ कप (75 ग्राम)

काजू - 10-12

बादाम - 10-12

किशमिश - 2 छोटी चम्मच

केसर के धागे - 15-20

इलायची - 5-6

पिस्ते - 15-20

बनानेकी  विधि - How to make Sabudana Kheer :-

साबूदाना को अच्छे से धोकर 1 घंटे के लिए साफ पानी में भीगो कर रख दीजिए. 1 घंटे बाद साबूदाना से अतिरिक्त पानी हटा दीजिए भीगा हुआ साबूदाना तैयार है.

बादाम को पतला-पतला काट लीजिए, काजू को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए. पिस्ता बारीक पतला-पतला काट कर तैयार कर लीजिए.

इलायची को अच्छे तरीकेसे छीलकर इसके बीजों का पाउडर बना लीजिए.

केसर के धागों में थोडा़ सा दूध डाल कर रख दीजिए, इससे केसर अपना रंग छोड़ देता है.

खीर बनाने के लिए, एक बड़े बर्तन में 1 लीटर दूध गैस पर गरम होने के लिए रख दीजिए. दूध में उबाल आने पर इसमें भीगा हुआ साबूदाना डाल दीजिए. तेज आंच पर लगातार चलाते हुए जब तक इसमें उबाल न आ जाए इसे चलाते हुए पकाएं.

How to Make Mawa Malpua Recipe - Click Here

दूध में उबाल आने पर, इसमें किशमिश डाल दीजिए और थोड़े से बादाम, काजू और केसर वाला दूध भी डाल दीजिए और मिक्स कर दीजिए. दूध को मध्यम आंच पर गाढा़ होने तक पकाएं. खीर को बीच-बीच में चलाते भी रहें ताकि वह बर्तन के तले पर न लग पाए.

खीर गाढी़ होकर तैयार है, इसमें चीनी और इलायची पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर दीजिए. खीर को 1-2 मिनिट और पकने दीजिए.

खीर बनकर तैयार है, गैस बंद कर दीजिए और खीर को हल्का ठंडा होने दीजिए. खीर के हल्का ठंडा होने पर इसे प्याले में निकाल लीजिए. खीर को बादाम, पिस्ते से गार्निश कीजिए.

स्वादिष्ट केसरिया साबूदाना खीर बनकर तैयार है. आपका जब भी मन करे आप खीर बनाएं और इसके स्वाद का मजा लीजिए.

सुझाव :-


कभी -कभी साबूदाना से दूध फट भी जाता है, ऎसे में दूध को फटने से बचाने के लिए जब दूध में साबूदाना डालें तो दूध को लगातार चलाते हुए उबाल आने तक पकाएं.

साबूदाना खीर को हर 1-2 मिनिट में अच्छे से चलाते रहें और चमचे को बर्तन के तले तक ले जाते हुए खीर को चलाएं ताकि यह बरतन के तले पर न लग पाए.

घरपर बनाकर खानेके बाद कमेंट में ज़रूर बताएगा कैसी लगी। 

Post a Comment

0 Comments